राजसमंद के गोगाथला में जंगली सूअरों का आतंक, किसानों की मक्का फसल बर्बाद। राजसमंद जिले में जंगली सूअरों का आतंक किसानों के लिए एक बड़ी मुसीबत बन गया है. ताज़ा मामला रेलमगरा क्षेत्र के गोगाथला गांव का है, जहाँ एक किसान की पूरी मक्का की फसल को सूअरों ने बर्बाद कर दिया है।