प्रबल प्रताप सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि महोबकंठ थाना और स्वॉट टीम ने घुटई चौराहा के पास घेराबंदी कर नितेंद्र, विकास, राजेश, कल्याण और गजराज को पकड़ा। इनके पास से दो तमंचे, दो कारतूस, आभूषण, नकदी और दो मोटरसाइकिल बरामद की गईं। आरोपियों ने श्रीनगर क्षेत्र में भी छिनैती की वारदात स्वीकार की। पुलिस अधीक्षक ने टीम को ₹25,000 पुरस्कार दिया।