रामपुर मथुरा क्षेत्र के रायपुर स्थित प्राचीन जंगली नाथ बाबा मंदिर में कजरी और हटिया अली तीज के पावन अवसर पर भारी संख्या में भक्त पहुंचे। हजारों श्रद्धालु दूर दराज इलाकों से पहुंचकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हुए नजर आए। भक्तों ने बेलपत्र, धतूरा, भांग, दूध, चावल और तिल का चढ़ावा अर्पित किया। मंदिर परिसर का नजारा भक्ति में रहा।