हलसी थाना की पुलिस ने प्रतापपुर एवं बिल्ली गांव में छापेमारी कर चार वारंटी को गिरफ्तार किया है. जिसे बुधवार के अपराह्न 1 बजे हलसी थाना से पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा गया. प्रतापपुर गांव से पुलिस ने दुक्खी यादव के दो पुत्रों इश्तिहार वारंटी पैरू यादव एवं चूहो यादव को तथा बिल्ली गांव से बजरंगी पासवान एवं उसके पुत्र राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया.