करौली S.E रूपसिंह गुर्जर के निर्देशानुसार जिले के विद्युत क्षितिज कम करने के उद्देश्य से हिंडौन क्षेत्र के खरेटा रोड पर अचानक विद्युत सतर्कता दल में हिंडौन शहरी कनिष्ठ व सहायक अभियंता सहित 50 से अधिक कर्मचारियों ने खरेटा फीडर से जुड़े जाटव बस्ती, रैली माली का पुरा, कजोलिया का पुरा के 30 घरों में कार्यवाही करते हुए कनेक्शन विच्छेद कर 2.5 लाख के VCR भरे।