अन्नपूर्णा देवी ने जोर देते हुए कहा कि कोडरमा प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेते हुए गश्ती करने वाली गाड़ियों की संख्या बढ़ानी चाहिए, नियमित रात्रि गश्ती करनी चाहिए और मोहल्लों में सुरक्षा की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए। आज टेक्नोलॉजी के युग में भी अपराधियों को पकड़ने में पुलिस की नाकामी बेहद चिंताजनक है।