राराघोपुर थाने की पुलिस ने पिछले माह वृद्ध की कार से कुचल कर हत्या मामले के आरोपित को न्यायालय से रिमांड पर लेकर पूछताछ की है।पुलिस ने राघोपुर् थाना कांड संख्या 203/25 के हत्या के आरोपी राघोपुर पश्चमी राम प्रवेश सिंह के पुत्र चंदन कुमार को दो दिन के डिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद पटना जिला से डिजायर कार को भी जब्त किया है।