राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनोहर थाना में विश्व साक्षरता दिवस पर छात्र व अध्यापकों द्वारा शपथ ली गई व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके अंतर्गत वक्ताओ प्रधानाचार्य हुकुमचंद लंववशी व तरुण कुमार गौतम द्वारा मतदान, मतदाता,मताधिकार क्यों आवश्यक,मतदाता कैसे बने,मतदान का नैतिक कर्तव्य व अधिकारों पर बच्चों को जानकारियां दी गई।