माँ भारती के अमर सपूत काकोरी घटना के महानायक पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जी के 128 वीं जन्म जयंती 11 जून को मनाया जाता है।आज इस अवसर पर गोरखपुर जेल स्थित उनके बलिदान स्थलीय जेल परिसर में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें कृतज्ञ राष्ट्र द्वारा शिद्दत से नमन किया गया।इस मौके पर बुधवार दोपहर 2 बजे ABKSM के महानगर अध्यक्ष मनीष जैन ने क्या कहा आइये सुनते हैं।