गंगा और यमुना नदी के जलस्तर में कमी आने के बाद बधवा स्थित बड़े हनुमान जी के मंदिर का पट एक बार फिर चौथी बार मंगलवार को खुल गया है। सुबह से ही भक्तों का पूजन अर्चन के लिए तांता लगा है। इतिहास में पहली बार हुआ है सोमवार सुबह मंदिर की सफाई की गई और उसके बाद हनुमान जी की प्रतिमा का अभिषेक और सुंदर श्रृंगार किया गया।