चरखी दादरी जिले के गांव भांडवा में आज शनिवार को दोपहर 12 बजे आर्य समाज भांडवा के 25वें स्थापना दिवस पर आर्य सम्मेलन का शुभारंभ किया गया आर्य सम्मेलन के पहले दिन आज तीन सभाओं में कल्याणी आर्या, जसविंद्र आर्य, रामौतार आर्य पुरुषार्थी, सुशील आर्य आदि ने स्वामी दयानंद की शिक्षाओं पर आधारित भजनों को प्रस्तुत किया।