शुक्रवार की सुबह पुरैनी मुख्यालय में गोली मारकर हुए पार्वती हत्याकांड के मामले में एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। थाना पर लाकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।