उपमंडल हरोली के ईसपुर में स्वां नदी से एक बुलेट बाइक बरामद हुई, जो आधी रेत में दबी मिली। जांच में यह गूगलेहड़ निवासी सैनिक विकास की निकली। पता चला कि उसका भाई पिता को छोड़कर लौटते समय खड्ड के तेज बहाव में बाइक बह गई थी, हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। एसपी अमित यादव ने बताया कि सूचना न मिलने पर पुलिस ने मौके पर कार्रवाई कर बाइक बरामद की।