दूसरी मंजिल पर पुताई कर रहा युवक झूला टूटने से गिर गया इसी दौरान बिजली के तार से टकराने से युवक को करंट लग गया। मिली जानकारी के अनुसार ईसागढ़ थाना अंतर्गत गहोरा निवासी हिरदेश पुत्र मंगल सिंह लोधी 30 वर्ष शनिवार को दोपहर 12:00 बजे ईसागढ़ में मजदूरी से पुताई करने गया हुआ था। इसी दौरान दूसरी मंजिल पर पुताई करते समय रस्सी का झूला टूटने से युवक नीचे गिर रहा था।