लक्ष्मणपुरा के पास से एक पिकअप वाहन को वन विभाग और निवाड़ी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर निनोरा पेट्रोल पंप के पास लक्ष्मणपुरा पर पर पिकअप को ज़ब्त कर वनविभाग ऑफिस निवाड़ी ले आए जिसमें अवैध रूप से जेरोंन से कोंच ले जाई जा सेमर की लकड़ी ज़ब्त की है जिसके बाद वन विभाग ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।