रानीखेत-रामनगर-बद्रीनाथ स्टेट हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई है। ताड़ीखेत के पास शनिवार देर रात पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। जिस कारण रामनगर समेत तमाम गावों का रानीखेत और ताड़ीखेत ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। स्टेट हाईवे से हजारों यात्री चारधाम यात्रा के लिए आवाजाही करते है। सड़क से रोजाना कई माल वाहक ट्रक, सैकड़ों टैक्सी वाहनों का संचालन होता है।