डोमचांच थाना क्षेत्र के शिवसागर तालाब के समीप रविवार 5 बजे एक 25 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतिका की पहचान ममता कुमारी उम्र 25 वर्ष पिता लाटो मेहता के रूप मे हुई है। जानकारी अनुसार ममता अपने माता- पिता के साथ खेत पर गई हुई थी. जिसके बाद अचानक ममता की तबियत खराब हो गई. जहाँ से ममता के पिता ममता को घर पहुंचाकर खेत पर वापस चले गए।