दौसा-लालसोट नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को पीपली पातलवास स्कूल के समीप मोटरसाइकिल सवार ने पदयात्रियों को टक्कर मार दी। इससे तीन महिला पदयात्री घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में पदयात्री अनीता देवी निवासी मोलाई, अंगूरी देवी निवासी चांदपुर पट्टी, गोविंदी देवी निवासाी चक चांदपुर घायल हो गई। उपचार के लिए दौसा जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां उनका उपचार जारी