हनुमानगढ़ की घग्घर नदी में बीते चार दिनों से लगातार पानी की आवक बढ़ रही है। घग्घर साइफन पर 15200 क्यूसेक पानी की आवक दर्ज की गई। ओटू हेड से 27000 क्यूसेक पानी राजस्थान की ओर चलाया जा रहा है, इस कारण में पानी की मात्रा में और इजाफा होगा। पानी बढ़ते ही जल संसाधन विभाग और घग्घर बाढ़ नियंत्रण खंड के अधिकारी सतर्क हो गए है। नाली बेड और जीडीसी की सुरक्षा बड़ाई है।