पन्ना: जिले में जहरीले सांपों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। खेत में शौच के लिए गए एक 35 वर्षीय युवक को जहरीले सांप ने डस लिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक की मौत की खबर सुनते ही अस्पताल में मातम छा गया।