गाजीपुर में "संकल्प हब फार इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन" योजना के अंतर्गत चल रहे 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को हरिहरपुर बलुआ टप्पा पंचायत भवन में पंचवे दिन भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यस्थल पर महिला सुरक्षा विषय पर विशेष जागरूकता एवं प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन की डीएमसी नेहा राय ने जागरूक किया।