मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत खुरहट रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को 7 बजे इन्द्रजीत यादव पुत्र रनजित यादव ग्राम सभा गोदयी थाना नगरा जनपद बलिया का निवासी हूँ ।जो किसी काम से आजमगढ़ जनपद गया था। जो काम कर के आजमगड़ से रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खुरहट स्थिति रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन पहुंची थी और इन्द्रजीत यादव गेट पर बैठा था अचानक गिरकर घायल हो गया।