फाइलेरिया पर वार: अमरपुर अस्पताल में हुआ मुफ्त जांच शिविर, 50 मरीजों को मिली राहत अमरपुर। गुरुवार को अमरपुर रेफरल अस्पताल में फाइलेरिया रोग की रोकथाम और जागरूकता को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की कमान खुद अस्पताल प्रभारी डॉ. सुनील चौधरी ने संभाली। डॉ. चौधरी ने न सिर्फ मरीजों की जांच की, बल्कि उन्हें बीमारी से बचाव के उपाय भी बताए।