सरेड़ी बड़ी मे शनिवार रात 8 बजे रात्रि चौपाल का आयोजन जयदीप पुरोहितजिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, बांसवाड़ा की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिधि सीमा गितेश मुख्य लेखाधिकारी उदयपुर), विशिष्ठ अतिथी भरत पण्ड्या सहायक निदेशक,विनोद राठौड एड़ीपीसी , गणेशलाल पाटीदार एसीबीईओ गढ़ी, कमला बुझ सरपंच सरेडी बडी,अशोक पाठक, मुकूल शुक्ला प्रधानाचार्या, विपीन आदि रहे।