शाजापुर। जाने-अनजाने में हुए पापों की क्षमा मांगने और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना को लेकर महिलाओं ने ऋषि पंचमी का व्रत रखा। इस अवसर पर गुरुवार को शाम 5:00 बजे शहर के ओंकारेश्वर महादेव मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही।महिलाओं ने शास्त्रानुसार व्रत रखकर पूजा-अर्चना की और पंच ऋषियों को मोरधज का भोग अर्पित कि।