आन्दर प्रखण्ड के भवराजपुर गांव में तौकीर हुसैन,अफताब ,जूही हैदर के मजार पर शनिवार की दोपहर 3 बजे चादरपोशी किया गया।इस कार्यक्रम में गुलाम हैदर,भाकपा-माले के जिला सचिव हंसनाथ राम, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, विधायक सत्यदेव राम,जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा,प्रखण्ड सचिव का.युगल किशोर ठाकुर,पूर्व जिलापार्षद शीतल पासवान समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।