कोतवाली नगर क्षेत्र के,धमसीराय के पुरवा में,शुक्रवार की शाम को,एक कूड़े के ढेर में एक नवजात शिशु,गंभीर हालत में शव पाया गया है।स्थानीय लोगों की,सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने अपनी ही गाड़ी से,इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है।यहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे डॉक्टर ने,रायबरेली के एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है।मामले की,पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।