श्रीनगर थाना क्षेत्र के पूजाहा गांव में रविवार साम करीब पांच बजे भव्य कंस वध मेले का आयोजन किया गया। इस धार्मिक मेले में दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीण जुटे। मुख्य आकर्षण रहा कंस वध का दृश्य, जिसमें हाथी ने कंस का वध किया। दर्शक इस अनोखे दृश्य को देखने के लिए उत्साहित दिखे।