बांसवाड़ा. उदयपुर रोड पर प्रताप सर्कल से आगे एक प्लॉट को अपना बताते हुए रविवार को दबंगों ने प्लॉट मालिक विनोद काटुआ पर और जेसीबी पर हमला कर दिया मौके पर पथराव में जेसीबी के कांच फूट गए। रविवार दोपहर 3 बजे हुई घटना से माहौल खराब होने की जानकारी पर कोतवाली का जाब्ता पहुंचा। थानाधिकारी रूप सिंह ने समझाइश कर रिपोर्ट देने को कहा।