शुक्रवार शाम 06 बजे से एक वीडियो कबीरधाम जिले में जमकर वायरल हो रहा है।जिसमें पीसीसी चीफ दीपक बैज डिप्टी सीएम गृह मंत्री व कवर्धा विधायक विजय शर्मा पर निशाना साधते कह रहे कि विजय शर्मा से तो गृह विभाग सम्हल नहीं रहा बात शिक्षा विभाग की कर रहे है।उन्होंने ने कहा छत्तीसगढ़ में सरकार भगवान भरोसे चल रहा है।