घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली सहित कई अन्य योजनाओं तथा मिथक के बारे में जनोपयोगी जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता पंकज राकेश ने बताया कि 126 यूनिट बिजली खपत करने पर एक ही यूनिट बिजली का चार्ज लगेगा..अगर लोड तीन केबी है तो लोड बढ़वा ले नही तो 125 यूनिट बिजली खपत के बाद चार्ज देना पड़ेगा