किशनगंज जिले के तोहिद हट रेलवे स्टेशन में मंगलवार को 3 बजे तीस्ता तोरसा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होने से स्थानीय लोगों वह यात्रियों में काफी खुशी का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेन के ठहराव होने से लोगों में काफी सुविधा होगी लोग आसानी से बिजनेस कर पाएंगे। जहां इस कार्यक्रम में कटिहार रेलवे के डीआरएम पहुंचे।लोगों व यात्रियों में काफी खुशी माहौल हैं।