Ambagarh, Mohla Manpur Ambagarh Chowki | Aug 22, 2025
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला अंतर्गत अंबागढ़ चौकी विकासखंड के सेम्हरबांधा गांव में दूषित पानी पीने से डायरिया का प्रकोप फैल गया है। गांव के एक मोहल्ले में पाइपलाइन फूटने के बाद दलदल से होकर पीने का पानी लोगों के घरों में पहुंचा, जिससे 60 से अधिक महिला, पुरुष और बच्चे उल्टी-दस्त की चपेट में आ गए। बीमारों को अंबागढ़ चौकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया