किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार रविवार को वादी ने करारी थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि सुरजीत कुमार मेरी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस मामले में पुलिस ने तुरंत सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस की सक्रियता से पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया गया है।