सोमवार को समय लगभग 9:00 बजे गुरु का पुरवा के पास रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई।रसूलपुर धरावा से लखनऊ जा रही बस बबूल की झाड़ियां से बचने केप्रयास में सड़क से नीचे उतारा।जिससे पाइपलाइन में बस की पहिया फस गई। घटना के बाद यात्री परेशान होने लगे, कुछ यात्री अपने निजी वाहन से गंतव्य की ओर जाने लगें तो कुछ यात्री परेशान दिखाई दिए।