पाकुड़- अमडापाड़ा कोल माइंस मुख्य सड़क के महेशपुर- गोविंदपुर के समीप शुक्रवार दस बजे करीब एक हाईवा पलट गई. जानकारी के अनुसार हाईवा पाकुड़ साइडिंग से कोयला खाली कर वापस अमड़ापाड़ा कोयला खदान की ओर जा रहा था. इसी दौरान गोविंदपुर के समीप हाईवा चालक का अचानक संतुलन बिगड़ गया और सड़क से निचे पलट गया. जिससे चालक बाल - बाल बच गया.