नारई की महिला पूनम व उसकी ननद पर घर में घुसकर कुछ आरोपी दबंगों के द्वारा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। बीती रात पूनम की उपचार के दौरान मौत हो गई जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने शव थाने पर रखकर जमकर हंगामा किया। आलाधिकारियों के द्वारा परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।