मंगलवार शाम 6:00 बजे समाचार प्राप्त हुआ कि मकड़ोन के देवधाम परी के देवरा मंदिर में सप्तदिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है भागवत कथा के प्रसंग सुनाते हुए कथावाचक साध्वी सुगनाबाई सा. गौ सेवाकुंज आश्रम उज्जैन ने बताया कि जब इंसान सत्य की लड़ाई लड़ता है तो भगवान भी सारथी बनकर उनका साथ देते है महाभारत प्रसंग को सुनाते हुए धर्म उपदेश दिया