हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के 218 वे सालाना उर्स के मौके पर शनिवार शाम 4 बजे समाज सेवी सह अध्यक्ष गोरखा स्पोर्ट्स एकेडमी रितेश कुमार थापा ने बाबा के मजार पर अपनी अकीदत पेश करते हुए मजार पर चादर पोशी किया। मौके पर दरगाह कमिटी के सदर अय्यूब गद्दी, महासचिव मो जावेद अनवर,रिजवान हुसैन, अनीस गद्दी सहित कमिटी के पदाधिकारी ने रितेश कुमार थापा को पगड़ी और...