करम डाली विसर्जन के दौरान लड़ाघुटू गांव के पास नहर में डूबा 8 वर्षीय रितिक तुरी, हुई मौत । नहर में डूबने की सूचना मिलने के बाद परिजनों में मचा अफरातफरी। परिजनों ने 8 वर्षीय ऋतिक को लाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट जहां डॉक्टर संतोष टुडू ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित करने के साथ ही परिजनों के आंखों से आंसू की धारा बहने लगी।