स्पेसल ऑपरेशनल ग्रुप (एसओजी) की सिफारिश पर बाड़मेर में बीते 5 साल में नियुक्त टीचर्स के डॉक्यूमेंट, चयन होने की प्रक्रिया की भी जांच गुरुवार से शुरू कर दी है।जालोर की 10 सदस्य टीम 17 सितंबर तक ब्लॉकवार पांच सालों में लगे टीचरों के डॉक्यूमेंट, व चयन प्रकिया को चैक करेगी। गुरुवार को बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी और सेड़वा ब्लॉक में टीम ने जांच प्रक्रिया शुरू कर दी।