बहेड़ी में सरकारी गन्ना विकास समिति की वार्षिक साधारण सभा में किसानों ने केसर चीनी मिल को गन्ना न देने का निर्णय लिया है मिलकर किसानों का 166 करोड रुपए का बकाया गन्ना मूल है बैठक में मिल के महाप्रबंधक रविंद्र सिंह ने अक्टूबर मध्य तक 100 करोड रुपए की भुगतान का आश्वासन दिया किसानों ने इस बातों को झूठा बताते हुए मिल प्रबंधन का बहिष्कार किया