हर वर्ष की तरह इस बार भी जलझुलनी एकादशी के मौके पर बुधवार को नागौर के सिणोद गांव में 51 किलो पानी की कुंडी गांव के दुगड़ी तालाब में तैराई गई। सिणोद गांव के घेवरराम जाजड़ा ने बुधवार शाम 7:00 बजे बताया कि गोमदराम महाराज की 51 किलो कुंडी तैराई गई। इस दौरान एसडीआरएफ के जवान भी एहतियात के तौर पर तैनात रहे।