तामखेडा ग्राम विकास सेवा समिति द्वारा 49वें दिन रविवार को भी तहसील कार्यालय के सामने धरना जारी रहा। ग्राम विकास सेवा समिति तामखेड़ा द्वारा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर अंता तहसील कार्यालय पर समिति के अध्यक्ष भेरूलाल सुमन, उपाध्यक्ष कालूलाल सुमन, कोषाध्यक्ष छीतर लाल सुमन, संगठन मंत्री बसंती लाल मीना, हेमराज गौड, बाबूलाल, पुखराज राठी, राधेश्याम...