आज बुधवार को व0उ0नि0 इन्द्रपाल सिंह मय हमराह पुलिस फोर्स द्वारा अभियुक्त सतगुरू पुत्र सन्तराम लोनिया निवासी ग्राम बनपुरा मजरा सन्दाना थाना मौरावां, जनपद उन्नाव को कब्जे से चोरी का समाना बरामद कर ग्राम कालू खेड़ा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मौरावा पर मु0अ0सं0-521/2025 धारा 305A/317(2) B.N.S. पंजीकृत कर किया गया।