शनिवार शाम 4 बजे मिली जानकारी में बताया कि थराली विकासखंड के गेरुड में गर्भवती महिला की तबीयत खराब हुई। मोटर मार्ग बंद होने का बाद परिजनों न प्रशासन से हेलीकॉप्टर की मांग की। जिसके बाद तहसील प्रशासन द्वारा गर्भवती महिला श्रीमती हिमानी देवी पत्नी श्री दुलभ सिंह को हेलिकॉप्टर के माध्यम से देहरादून भेजा गया।