आमला तहसील के बिसखान गांव में 23 सितंबर कों 2 बजे करीब एक युवक का नाला में शव मिला है। जिससे गांव में सनसनी फैल गई थी। ग्रामीणों की सूचना पर बोरदेही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है।बोरदेही टीआई राधेश्याम वट्टी ने बताया कि बोरदेही थाना के बिसखान निवासी लाला पंवार घर से तीन दिनों से लापता था.उसका आज नाले में शव मिला है।बाढ़ पार करते समय बह जाने से उसकी मौत हुई है।