दनियावां प्रखंड में बहने वाली बरसाती नदियों के जलस्तर में कमी तो आयी है लेकिन टाल क्षेत्र व गांवों में घुसे पानी अभी ज्यों का त्यों है। हालांकि कुछ गांवों के टाल क्षेत्र में घुसे पानी भी कम हुई है। होरिल बीघा गांव के पास एनएच तीस ए पर भी पानी कम हो गयी है लेकिन सड़क से पुरी तरह से अभी पानी नही उतरा है। वाहनों के आवागमन से सड़क पर गड्ढा हो गया है ।