गोगरी नगर पंचायत अंतर्गत मुश्किपुर के महंथ थान के धार में मछली के जाल में पैर फंसने से मुश्किपुर के किशोर मंडल नामक एक व्यक्ति की मौत हुई है। गोगरी रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों ने मौत होने की पुष्टि किया है। घटनाक्रम को लेकर परिजनों का रो रोकर बूरा हाल है।