नामकुम इलाके में बकरी चोरी कर भाग रहे तीन कार सवार चोरों को ग्रामीणों ने पुलिस को पकड़कर सौंप दिया है। घटना रविवार शाम करीब छह बजे की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बकरी चोरी कर भाग रहे कार सवार तीन चोरों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए चोरों में विक्की उर्फ मोहम्मद दिलशाद, अशफ कुरैशी और मोहम्मद राजा शामिल हैं। पुलिस ने चोरों की कार भी जब्त कर ली है।